Writing skills ---
ब्लॉगिंग में सबसे महत्वपूर्ण चीज है लिखावट या लिखने का तरीका जी हां दोस्तों किसी भी चीज या कीवर्ड पर आप जितना अच्छा से लिखेंगे जिससे आपकी बात या आपकी भावनाओं को लोग अच्छे से समझ सके क्योंकि आर्टिकल राइटिंग एक ऐसी चीज है जिसे आप अपने शब्दों के माध्यम से किसी व्यक्ति, स्थान या किसी सर्विस के बारे में समझाते हैं यदि एक ब्लॉगर के राइटिंग स्किल बहुत अच्छी है और वह एक अच्छा आर्टिकल लिखता है तो उसके आर्टिकल या ब्लॉक को लोग पसंद करते हैं यदि आपकी आर्टिकल राइटिंग अच्छी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप लगातार नए-नए आर्टिकल को लिखकर अपना अनुभव बढ़ा सकते हैं आप जब भी आर्टिकल लिखें अपने पास एक फेस की वर्ड सेलेक्ट कर लीजिए जिस पर आपको आर्टिकल लिखना है आर्टिकल राइटिंग में आर्टिकल का टाइटल बहुत महत्वपूर्ण होती हैं आप अपने कीवर्ड को आर्टिकल के टाइटल में जरूर प्रयोग करें जो कि सभी सर्च इंजन इस प्रकार के आर्टिकल के टाइटल को बहुत पसंद करते हैं और आपका आर्टिकल एक यूनिक आर्टिकल माना जाता है
Technical skills-----
इसके लिए आपको टेक्निकल चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे ब्लॉक के लिए कौन कौन से प्लेटफार्म है meta,tag, title,keyword आदि सब क्या है और इसका प्रयोग कब और कहां करते हैं नए blogger के लिए यह चीजें कुछ मुश्किल हो सकती है लेकिन जब आप लगातार article लिखते रहते हैं तो यह सब चीज आपको समझ में आ जाती हैं यह सब छोटी छोटी चीजें हैं जो अपने आप में बहुत इंपॉर्टेंट हैं जो कि एक ब्लॉगर को जानना ही चाहिए जिसे आप अपने आर्टिकल पर ज्यादा से ज्यादा traffic को ला सकते हैं
Presentation
skills----
आप जब अपने पोस्ट को इंटरनेट पर पब्लिश कर देते हैं तो इसके प्रमोशन के बारे में ख्याल आता है कि हम अपने ब्लॉग या पोस्ट को प्रमोद कैसे करें कि ज्यादा से ज्यादा views मेरे इस पोस्ट को पढ़ें और पसंद करें, तो मैं आपको सोशल मीडिया वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जहां पर आप अपने पोस्ट को या ब्लॉक को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग या आर्टिकल पर फ्री में ट्रैफिक ला सकते हैं सोशल मीडिया वेबसाइट में सबसे नंबर वन पर
www.reddit.com
आप अपने ब्लॉग या पोस्ट को इस पे शेयर कर सकते हैं और यहां से ट्रैफिक ले सकते हैं अपनी पोस्ट या ब्लॉक ब्लॉक पर.
SEO
आपके ब्लॉगर या वेबसाइट है जिस पर आप अपने ब्लॉग लिखते हैं तो इसके
लिए आपको SEO की जरूरत पड़ती है आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को सभी सर्च इंजन पर Submit
करना होगा, जिससे आपका ब्लॉग या आर्टिकल रैंक होगा और उस पर अच्छे views आएंगे
आप अपने आर्टिकल या Blogger को Search Engine पर समेट कर सकते हैं
Google Webmaster tool
Bing webmaster tool
1 Comments
एक अच्छे और सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी टिप्स जो आपने दिये हैं वो बहुत ही सटीक हैं. ब्लॉगिंग से संबंधित और लेख आप इसी प्रकार से लिखते रहें.
ReplyDelete